बस्ती : भुगतान के बावजूद नहीं बनी स्कूलों की चहारदीवारी, आधा दर्जन से अधिक विद्यालय भवनों की बाउंड्री का निर्माण आज तक नहीं कराया जा सका
जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : क्षेत्रीय लोगों की बार-बार शिकायत के बावजूद आधा दर्जन से अधिक विद्यालय भवनों की बाउंड्री का निर्माण आज तक नहीं कराया जा सका है। वजह विभागीय मिलीभगत से चहारदीवारी निर्माण के लिए आए धन का कहीं कोई अता-पता होना नहीं बताया जा रहा है। ऐसे में दुर्गविजय ¨सह झलन ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित कर इस प्रकरण से अवगत कराया है।
उन्होंने कहा है कि प्राथमिक विद्यालय नरहरिपुरी नईबस्ती, प्राथमिक विद्यालय गोवर्द्धन पहाड़ शंकर नगर, प्राथमिक विद्यालय माधो ¨सह नगर श्रीपतिपुर, प्राथमिक विद्यालय लच्छू टोला सुरेमनपुर व प्राथमिक विद्यालय बाबू के शिवपुर में शिक्षा सत्र सन 2012-13 में चहारदीवारी बनाने के लिए एक लाख 40 हजार रुपये बेसिक शिक्षा विभाग ने इन विद्यालयों के खातों में भेजे थे। ¨कतु 2017 बीत जाने के बाद भी इसमें से किसी भी विद्यालय की चहारदीवारी नहीं बन सकी है। पिछली बार की गई शिकायत में इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी मुरली छपरा को मिली थी लेकिन इसमें कुछ भी नहीं हो सका। इनके द्वारा जांच के नाम पर लीपापोती कर दी गई। नतीजा अभी तक इनमें से किसी भी प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण नहीं हो पाया है। उन्होंने उक्त मामले की गंभीरता से जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मामले को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में ले जाएंगे।