बुलन्दशहर : प्राथमिक विद्यालय पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मामले में खंड शिक्षा अधिकारी अजहरे आलम का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
संवाद सूत्र, पहासू: मेन्यू के अनुसार मिड डे मिल नहीं वितरित करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने स्कूल में सहायक अध्यापक की तैनाती मांग की।
गांव रनाइच में शुक्रवार सुबह एकत्र हुए ग्रामीणों ने मेन्यू के अनुसार मिड डे मील वितरित नहीं किया जा रहा है। पूरे सप्ताह बच्चों को खिचड़ी दी जा रही है। जिसकी शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना हैं कि इसके अलावा विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती नहीं है। ग्रामीणों ने मेन्यू के अनुसार मिड डे मिल देने और शिक्षकों की तैनाती विद्यालय में कराने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उधर मामले में खंड शिक्षा अधिकारी अजहरे आलम का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में सुमित, गजेंद्र, संदीप, कपिल, रोहित, दीपक, सुरेंद्र, प्रवीन, सत्यवीर, सुरेश, प्रवीन, रवि, अशोक, कुंवरवीर, रामकुमार, सुनील, मनोज, मंजीत आदि रहे।