बाराबंकी : भीषण ठंड और गलन के बीच छात्र-छात्राओं को स्वेटर मिले, जिन्हें पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए, अधिसंख्य विद्यालयों में बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित किए गए
बाराबंकी : भीषण ठंड और गलन के बीच छात्र-छात्राओं को स्वेटर मिले। जिन्हें पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। अधिसंख्य विद्यालयों में बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित किए गए हैं।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ेल में नगर पालिका परिषद नवाबगंज की चेयरपरसन शशि श्रीवास्तव ने बच्चों को स्वेटर वितरित किए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी पीएन ¨सह ने कहा कि शनिवार से स्वेटर वितरण कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया है। 30 जनवरी तक सभी छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कर दिया जाएगा। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी शिव ¨सह, सहजराम वर्मा, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, शिवशरण आदि मौजूद रहे।
मसौली : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन ¨सह ने प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव द्वितीय के छात्र एवं छात्राओं को स्वेटर वितरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी आलोक ¨सह ने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर बहुत गम्भीर है। इस मौके पर आलम शाह, अवधेश पांडेय, अस्फी फातिमा, अतीकुर्रहमान, रामपाल, श्याम ¨सह आदि मौजूद रहे।
दरियाबाद : ब्लाक संसाधन केंद्र दरियाबाद पर निशुल्क स्वेटर वितरण के लिए एसएमसी अध्यक्ष व सचिव की बैठक बुलाई गई। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने बैठक में कहा कि विद्यालय पर एसएमसी की बैठक करें। अध्यक्षों व सचिव से स्वेटर की नाप, कलर व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। इस मौके पर सुनील त्रिपाठी, राजीव अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सूरतगंज : प्रबंधकों एवं सचिवों की स्वेटर वितरण प्रशिक्षण कार्यशाला बीईओ की अध्यक्षता में एबीआरसी के सभागार कक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी उदय मणि पटेल ने सभी परिषदीय विद्यालय के प्रधानाचार्यों को स्वेटर वितरण की पूरी कार्यवाही का प्रशिक्षण दिया। जिसमें क्रय समिति गठन कोटेशन आमंत्रित, गुणवत्ता, भुगतान, खराब होने तक उत्तरदाई आदि का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर विकास खंड के सभी परिषदीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व विद्यालय प्रबंधक अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।