अमरोहा : स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया मतदाता दिवस
अमरोहा :जेएस डिग्री कालेज में मतदाता जागरूकता दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेवक और सेविकाओं सहित छात्र-छात्राओं को स्वच्छ मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की गुरुजी ने शपथ दिलाई। प्राचार्या डॉ. वंदना रानी गुप्ता ने कहा कि जिनका नाम मतदाता सूची में है, वह अवश्य मतदान करें। यही नहीं अपने बड़ों को भी मतदान के लिए जागरूक करेंगे। इस मौके पर डॉ. अशोक रुस्तगी,डॉ. शिवानी गोयल व डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. पियूष कुमार, डॉ. सुधांशु शर्मा आदि मौजूद रहे। हाशमी बालिका पीजी कालेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी ने कहा कि लोकतंत्र कायम रखने के लिए हमें तत्पर रहना होगा। मतदान अवश्यक करें। इस मौके पर नौशाबा परवीन सहित पूरा स्टाफ छात्राएं मौजूद रहीं। धनौरा ब्लाक के फंदेड़ी गांव में स्थित किसान जूनियर हाईस्कूल में सुबह मतदाता जागरूरकता रैली निकाली गई। प्रधानाध्यापक हरिओम ने कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है। इसका सभी को सदुपयोग करना चाहिए। इस मौके पर प्रधान, राशन डीलर, बीएलओ सहित ग्रामीण मौजूद रहे। नौगावां सादात के एसएएम इंटर कालेज, शोहरत इंटर कालेज और श्री राम इंटर कालेज मतदाता दिवस मनाया गया। तहसीलदार सदानंद सरोज ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान करने में सभी सहयोग करें। इस मौके पर मुराद अली, हसन इमाम, हादी रजा, अब्बास हैदर, मोहम्मद हैदर, अब्बास अली आदि मौजूद रहे। बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर हाईस्कूल हुसैनपुर, गजाना, कालीलेट, मिठनापुर, गफ्फारपुर, बीबड़ा कला, पपसरा, शहबाजपुर, पीरगढ़ और नौरान स्थित विद्यालयों में मतदाता दिवस मनाया गया। इस दौरान गुरुजनों ने शपथ भी दिलाई। जोया ब्लाक के सभी स्कूलों में मतदाता दिवस मनाया। फारूख असलम डिग्री कालेज में भी मतदाता दिवस मनाया गया।
विभागों में मनाया गया मतदाता दिवस
अमरोहा : मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशाषी अभियंता, नगर पालिका और जिला अस्पताल में मतदाता दिवस मनाया गया। विभागाध्यक्षों ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के शपथ दिलाकर मतदान के लिए जागरूक किया। इस दौरान सभी विभागों में अधिकारी मौजूद रहे।