फैजाबाद : शिक्षक व बच्चों में अनुपात सही करना मुख्य एजेंडा- अनुपमा
वरिष्ठ संवाददाता, फैजाबाद । प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा है कि हाईकोर्ट की रोक के कारण शिक्षक व बच्चों में अनुपात सही कर पाना संभव नहीं हो पाया है। पहले का भी समायोजन रद्द हो चुका है। इसके कारण शिक्षक व बच्चों में अनुपात बिगड़ा हुआ है।
श्रीमती जायसवाल रविवार को यहां एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने आई थीं। इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि शिक्षक व बच्चों में अनुपात सही करना सरकार का मुख्य एजेंडा है। बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती जायसवाल ने स्वीकार किया कि बच्चों को स्वेटर देर से मिल रहे हैं। टेंडर के कारण स्वेटर बांटने का काम लेट हुआ। स्वेटर वितरण में हुई देरी में सरकार की मंशा खराब नहीं थी। अगले वर्ष ठंड में बच्चों को स्वेटर वितरण सही समय से होगा। इससे पूर्व सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने मुलाकात की। इस दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल व अशोक जायसवाल आदि भी मौजूद रहे।