अमेठी : फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र पर चार शिक्षक बर्खास्त
अमेठी : वर्ष 2016 के जून माह में शासन ने प्रदेशभर के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर 16448 की नियुक्ति का आदेश दिया था। इसमें जिले में कुल 508 सीट मिली। दो बार की काउंसिलिंग में 508 के सापेक्ष 462 अभ्यर्थियों सहायक अध्यापक पद पर सितंबर 2016 में नियुक्ति दे दी गई थी। जबकि शेष अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र संदिग्ध पाये जाने की स्थिति में अभिलेखों की जांच बीएसए द्वारा की जा रही है। जांच में शिक्षकों का बीएलएड का प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने की स्थिति में उनकी नियुक्ति निरस्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। जबकि चार अन्य शिक्षकों को कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का नोटिस भेजा गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित ने बताया कि विकास क्षेत्र के बाजारशुकुल के प्राथमिक विद्यालय बलापुर में तैनात रचना मिश्रा, ऊंचगांव में तैनात राज किशोर के बीएलएड के शैक्षिक प्रमाण पत्र सत्यापन में फर्जी पाये गए है। जबकि विकास खंड तिलोई के अचकवापुर में तैनात रामेंद्र कुमार तिवारी व मुसाफिरखाना के पूरे मोहम्मद नेवाज में तैनात अर्चना का डीएड विशेष प्रशिक्षण न होने के चलते नियुक्ति निरस्त कर दी गई। वहीं बाजारशुकुल के प्राथमिक विद्यालय मरदानपुर में तैनात शंकर लाल रावत, बनारपुर के हेमंत कुमार मिश्र, भादर के पीपरपुर में तैनात संगीता यादव को कूटिरचित तरीके से अभिलेखों को लगाकर नियुक्ति प्राप्त करने का आरोप है। इन सभी शिक्षकों को नोटिस भेजकर आगामी 23 जनवरी को कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा है।