सीतापुर : प्राइमरी स्कूल के रसोइया की ठंड से मौत
सीतापुर : महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के हीरापुर के अवधेश (40) की ठंड से मौत की बात सामने आई है! मृतक खेतमनी स्कूल में रसोइया का काम करता था। प्रधान सरोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार तड़के पांच बजे के वक्त अवधेश के सीने में हल्की दर्द उठी तो वह बेटे प्रमोद के साथ साइकिल से निजी चिकित्सक ईश्वरवारा गया था। गांव पहुंचते ही वह पालेशर के पास गिर गया, वहीं उसने दम तोड़ दिया। घटना सुबह करीब 6 बजे की है।
प्रधान ने बताया कि अवधेश के पास मात्र दो बीघा खेती है। अवधेश की मौत की सूचना पाकर सुबह 9 बजे नायब तहसीलदार शिवकुमार शर्मा मृतक के घर पहुंचे और पीड़ित पक्ष को पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी, लेकिन परिजनों ने इससे इन्कार कर दिया। प्रधान ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अवधेश के दो पुत्रों में प्रमोद कुमार 18 वर्ष का है और वह स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर रहा है, छोटा बेटा प्रदीप कुमार 16 साल का है। वह पड़ोस के गांव भेड़िहिया इंटर कॉलेज में कक्षा-11 की शिक्षा ले रहा है। बेटी शिवांकी सबसे छोटी है, वह गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में कक्षा-8 में पढ़ रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अवधेश चाहते थे कि वह गरीबी में पले-बढ़े हैं और उनका परिवार भी गरीबी का दंश झेल रहा है तो कम से कम उसके बच्चों का भविष्य बेहतर हो जाए।
वर्जन--
पोस्टमार्टम नहीं हुआ है तो प्रशासनिक तौर से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिला पाना संभव नहीं है। हमें जैसे ही फोन पर अवधेश की ठंड से मौत की खबर मिली तो हमने सूचित करने वाले से कहा भी था कि पोस्टमार्टम हो जाने दीजिएगा। फिर भी देखा जाएगा कि पीड़ित परिवार के पास ठंड से बचने के क्या संसाधन हैं।
- रतिराम, एसडीएम-महमूदाबाद