अमेठी : गुरुवार को एससीईआरटी की असिस्टेंट डायरेक्टर ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया
अमेठी : गुरुवार को एससीईआरटी की असिस्टेंट डायरेक्टर ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिड डे मील, शिक्षा के साथ रजिस्टरों की जांच की। इस दौरान बच्चों को स्वेटर का वितरण भी किया गया।
एससीईआरटी असिस्टेंट डायरेक्टर दिबा तिवारी ने गुरुवार को बहादुरपुर ब्लाक के विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में खालिसपुर, रामपुर, जमालपुर, प्राथमिक व जूनियर विद्यालय फु रसतगंज में मिड डे मील में बनने वाले भोजन की गुणवता को देखा व रजिस्टरों की जांच भी की। इसके साथ ही उन्होंने ज्ञान प्रतियोगिता करवाकर छात्र-छात्राओं को मिल रही शिक्षा को भी जाना। उन्होंने शिक्षक एवं शिक्षकाओं से कहाकि बच्चों को पौष्टिक भोजन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना बहुत जरूरी है। जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके और बच्चे आगे बढ़ सकें। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही। इस दौरान उन्होंने बच्चों को स्वेटर का वितरण किया। इस मौके पर माया देवी, शमीम बानो, कृष्ण दत्त, गोतमी, चांदनी, शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।