चित्रकूट : आंठवीं तक के विद्यालय आठ जनवरी तक बंद
जागरण संवाददाता, चित्रकूट: मुख्यालय स्थित यूईआरसी भवन में गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर स्कूलों में स्वेटर वितरण के लिए चर्चा की। सभी विद्यालयों में अतिशीघ्र स्वेटर वितरित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए क्योंकि बच्चों को ठंड से बचाना विभाग की भी जिम्मेदारी है।
बैठक में बीएसए अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारियों व बीआरसी प्रभारियों से कहा कि इस समय जबर्दस्त ठंड पड़ रही है, ऐसे में जितना शीघ्र हो सके विद्यालयों में हर बच्चे को स्वेटर वितरित किया जाए। ग्राम प्रधान या फिर किसी अन्य जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में स्वेटर वितरण का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वेटर खरीदने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुलाकर क्रय समिति का गठन कर लें। यहां सदर खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र मोहन ¨सह सहित जिम्मेदार मौजूद रहे।
आठ तक बंद रहेंगे विद्यालय
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय आठ जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ठंड की वजह से ही पहले एक से चार जनवरी तक इन विद्यालयों में बंद करने के निर्देश दिए गए थे। अब उसे बढ़ाकर आठ जनवरी तक कर दिया गया है।