फतेहपुर : बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की होगी बायोमीट्रिक हाजिरी
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बोर्ड परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए शासन बारी बारी से सख्त नियम चालू करता जा रहा है। नए नियमों में शामिल व्यवस्था के तहत अब कक्ष निरीक्षकों की बायोमीट्रिक हाजिरी से गुजरना होगा। इसके साथ ही हर परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी लगाने के निर्देश के पालन पर जोर दिया गया है। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया है कि हाईटेक सिस्टम से परीक्षा करने के लिए हर बाधा को समय रहते खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं।
हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक का दायित्व निभाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को रजिस्टर हाजिरी दर्ज नहीं करनी पड़ेगी। कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगते ही उन्हें संबंधित केंद्र में बायोमीट्रिक सिस्टम की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। कक्ष निरीक्षक का दायित्व निभाने से पूर्व कक्ष निरीक्षकों को बायोमीट्रिक हाजिरी के तहत अंगूठा लगाना होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक ने साफ कर दिया है कि जिस कक्ष में परीक्षा होगी उसमें सीसीटीवी कैमरा चलते हुए मिलना चाहिए। किसी प्रकार की दिक्कत परीक्षा के दौरान नहीं सुनी जाएगी। परीक्षा की शुचिता के लिए पहुंचने वाले अधिकारियों के उड़नदस्ते पूर्व में हो चुकी परीक्षाओं की शुचिता सीसीटीवी कैमरे के हार्डडिस्क में मौजूद रिकार्ड से खंगाली जाएगी। डीआईओएस महेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि जिले में 99 केंद्रों में बोर्ड परीक्षा होगी। बोर्ड परीक्षा कराए जाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों से प्रधानाचार्यों को रूबरू करा दिया गया है। कक्ष निरीक्षकों की बायोमीट्रिक हाजिरी एवं सीसीटीवी की अनिवार्यता का कड़ाई से पालन किया जाएगा।