अमरोहा : तीन शिक्षिकाओं सहित चार पर कार्रवाई की तलवार, निर्वाचन आयोग ने पुन:निरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने पर ब्लाक क्षेत्र की तीन शिक्षिकाओं व एक शिक्षामित्र का जवाब तलब किया
गजरौला : निर्वाचन आयोग ने पुन:निरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने पर ब्लाक क्षेत्र की तीन शिक्षिकाओं व एक शिक्षामित्र का जवाब तलब किया है।
आयोग द्वारा 21 दिसंबर 2017 से लेकर 31 जनवरी तक मतदाता सूची का पुन:निरीक्षण अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अध्यापकों व शिक्षामित्रों को बीएलओ बनाकर बूथों पर तैनात किया था, लेकिन इस कार्य में लापरवाही बरतने पर ब्लाक क्षेत्र की तीन सहायक अध्यापिकाओं व एक शिक्षामित्र को स्पष्टीकरण देने के नोटिस जारी किए गए हैं।
गजरौला नगर की द्वितीय प्राथमिक विद्यायल की अध्यापिका अर्चना, प्राथमिक विद्यालय भानपुर की ¨पकी, अल्लीपुर के प्राथमिक विद्यालय की कर्दम व गांव भगवानपुर भूड़ के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षा मित्र नजमूल को यह नोटिस जारी हुए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ ने बताया कि संबंधित लोगों ने बीएलओ पद पर नियुक्ति के बाद भी कोई कार्य नहीं किया और न ही बूथों पर तैनात रहे। उनसे तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।