बदायूं : स्कूलों में बच्चों को नशाखोरी से रोकने के साथ-साथ उन्हें कानूनी जानकार बनाने के लिए पुलिस पाठशाला लगाएगी, पुलिस स्कूलों में लगाएगी पाठशाला
बदायूं : स्कूलों में बच्चों को नशाखोरी से रोकने के साथ-साथ उन्हें कानूनी जानकार बनाने के लिए पुलिस पाठशाला लगाएगी। पुलिस विभाग ने इस सराहनीय पहल की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए संबंधित थाना इंचार्ज अपने क्षेत्र में हर सप्ताह अलग-अलग स्कूलों में जाकर बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान बांटेंगे। इस पहल के बाद और पब्लिक के बीच की दूरी भी कम हो सकेगी।
युवा पीढ़ी नशाखोरी की राह पर ज्यादा चल रही है। इससे हमारे देश का भविष्य खतरे में है। गलत संगत में नादानी के चलते बच्चे प्राइमरी कक्षाओं से ही पहुंचना शुरू कर देते हैं। ऐसे बच्चों को समय रहते नहीं समझाया जाए तो उनका भविष्य अंधेरे में पहुंच जाता है। इसके साथ-साथ बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान भी नहीं आ पाता। सामाजिक और व्यवहारिक ज्ञान न होने की वजह से बच्चे भविष्य में कम तरक्की कर पाते हैं। किसी भी क्षेत्र में वह जाते हैं तो वहां पर व्यवहारिकता की कमी के चलते वह सही से सफल नहीं हो पाते। इस ओर गंभीरता से विचार करते हुए पुलिस विभाग ने खुद ही पहल शुरू करने की रणनीति तैयार की है। इसके लिए स्कूल और कालेजों में पुलिस गोष्ठी और कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को नशाखोरी से बचाएगी तो उन्हें विधिक जानकारी के साथ-साथ सामाजिक और व्यवहारिक ज्ञान भी पढ़ाएगी। ताकि बच्चे आगे जाकर अपना भविष्य उज्जवल कर सकें।
स्कूलों के पास नहीं बिकेंगे नशीले पदार्थ
स्कूलों के पास दो सौ मीटर तक के दायरे में नशीले पदार्थ बेचने वालों की अब खैर नहीं रहेगी। पुलिस विभाग ने पुराने कानून को सख्ती से लागू करने के लिए स्कूल संचालकों से ऐसे दुकानदारों की सूची मांगी है जो गुटखा और सिगरेट की दुकानें स्कूलों के पास लगाए हुए हैं। एसपी सिटी कमल किशोर ने बताया कि बच्चों के भविष्य से किसी भी तरह की खिलवाड़ नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो इस तरह की दुकानें स्कूलों के पास लगाए हुए हैं उनको खदेड़ा जाएगा।