मैनपुरी : पुरानी पेंशन बहाली के लिए जगी उम्मीद
जागरण संवाददाता, मैनपुरी: पुरानी पेंशन बहाली के लिए चल रहे संघर्ष में अब उम्मीद जगी है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने वर्ष 2004 बैच के शिक्षकों की जीपीएफ कटौती के संबंध में बीएसए को ज्ञापन दिया था। बीएसए ने ज्ञापन के आधार पर वित्त एवं लेखाधिकारी और खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौहान की अगुआई में प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए विजय प्रताप ¨सह से मुलाकात की। उन्हें दिए ज्ञापन में कहा कि विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों की नियुक्ति के बाद से अब तक उनके वेतन से किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है। जीपीएफ कटौती को लेकर एसोसिएशन वर्ष 2006 से ही लगातार संघर्ष कर रही है। ताकि शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने जीपीएफ कटौती के संबंध में वर्ष 2015 में हाईकोर्ट में रिट दाखिल की थी। इस पर हाईकोर्ट ने आठ अक्टूबर 2015 को जीपीएफ कटौती के लिए अंतरिम आदेश दिया था। उन्होंने बताया कि कई जिलों में जीपीएफ कटौती शुरू भी हो गई है। बीएसए ने वित्त एवं लेखाधिकारी के साथ ही खंड शिक्षाधिकारियों को जीपीएफ कटौती के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान आशुतोष यादव, मुकेश सक्सेना, डॉ. ओमेंद्र नारायण ¨सह, देवेंद्र प्रताप ¨सह, विनोद गौतम, पंकज शुक्ला, चंद्रशेखर शुक्ला, जयदीप चौहान, चंद्रभान ¨सह, अजय कुमार मौजूद रहे।