महराजगंज : बच्चों में स्वेटर का करें वितरण, शिथिलता अक्षम्य
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक दो दिन में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कर स्वेटर वितरण की योजना तैयार कर लें तथा बच्चों को उसका वितरण सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
यह बातें सदर बीआरसी में स्थित शिक्षक भवन में गुरुवार को प्रधानाध्यापकों की बैठक को संबोधित करते हुए सदर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि स्वेटर वितरण के लिए बीस हजार से एक लाख तक अनुमानित व्यय होने पर कोटेशन प्राप्त किया जाए तथा एक लाख या उससे अधिक अनुमानित व्यय पर टेंडर प्रक्रिया का उपयोग किया जाए। कोटेशन व टेंडर के लिए पर्याप्त प्रचार- प्रसार किया जाए। क्रय समिति विद्यालय की नामांकन व उपस्थिति पंजिका देखकर बच्चों की संख्या का निर्धारण कर बैठक पंजिका में अंकित करेगी। क्रय समिति द्वारा कोटेशन व टेंडर के समय एक नमूना भी लिया जाएगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव संजय मिश्रा ने कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में प्राप्त स्वेटर का भौतिक परीक्षण कर उसे स्टाक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। एसएमसी की बैठक बुलाकर स्वेटर दिखाकर सभी सदस्यों का हस्ताक्षर भी लिया जाएगा।
सह समन्वयक रेयाज अहमद खां ने कहा कि कक्षा एक व दो के बच्चों के लिए एस साइज, कक्षा तीन व चार के बच्चों के लिए एम साइज, कक्षा पांच व छह के बच्चों के लिए एल साइज तथा कक्षा सात व आठ के बच्चों के लिए एक्सएल साइज का स्वेटर क्रय करना होगा।
इस दौरान सदर शिक्षक संघ के अध्यक्ष बैजनाथ ¨सह, अमरनाथ तिवारी, सुरेंद्र उपाध्याय, अखिलेश पाठक, ब्रजेश्या पांडेय, शैलेष शर्मा, बलवंत पटेल, ईश्वरचंद, रामबेलास, कृष्ण कुमार, साधना ¨सह, शशिबाला पटेल, गीता शर्मा, शशिकला, नीलिमा वर्मा, डा. हरितिमा, प्रियंका मिश्रा, अंजू ¨सह, अंजना गुप्ता, अशोक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।