बदायूं : सात महीने से वेतन न मिलने की वजह से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे
बदायूं : सात महीने से वेतन न मिलने की वजह से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं और न ही बैंक का कर्ज दे पा रहे हैं। बैंकों के बार-बार तकादा करने की वजह से मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं। अधिकारियों से कई बार मांग किए जाने के बाद भी हाथ खाली हैं। परिवार में किसी के बीमार होने पर उधार रूपये लेकर इलाज कराते हैं। कारण है जून 2017 से अभी तक वेतन न मिलना। सुबह से शाम तक काम तो करते हैं, लेकिन दिमाग में बस एक ही घर का खर्च कैसे चलेगा। डायट के रामदीन ने बताया कि फरवरी महीने में उन्हें अपने बेटे की शादी करनी है, लेकिन वेतन न होने की वजह से शादी को लेकर परेशान हैं। राजकुमार, कुसुम लता आदि ने एक बार फिर जिलाधिकारी से शासन से बजट आवंटित कराने की मांग की है।
फोटो 11 बीडीएन 61
वेतन को लेकर हर बार कोई न कोई समस्या आ जाती है। समय से कभी नहीं मिल पाता। अधिकारियों से कहने पर बजट न होने की बात कह दी जाती है।
- अर¨वद गुप्ता
फोटो 11 बीडीएन 62
बेटी शादी करनी है जिसके लिए रूपयों की जरूरत है, लेकिन कई महीनों से वेतन न मिलने की वजह से ¨चता है। डीएम से वेतन स्वीकृत कराने की मांग की है।
- आनंद लता
फोटो 11 बीडीएन 63
बैंक के लोन की किश्त समय पर नहीं देते तो बैंक की ओर से चेतावनी आ जाती है। हमेशा ¨चता रहती है। परिवार के भरण-पोषण में समस्या आ रही है।
- जहीर अहमद
फोटो 11 बीडीएन 64
सात महीने से वेतन न मिलने की वजह से बच्चों की फीस समय पर जमा नहीं हो पाती। कई बार मांग करने के बाद भी हाथ खाली हैं। बहुत परेशानी है।
- पूनम शर्मा