बदायूं : छह फरवरी से आरंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता उजागर न हो इसके लिए विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया
जागरण संवाददाता, बदायूं : छह फरवरी से आरंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता उजागर न हो इसके लिए विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आलाधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा नकल विहिन कराने के निर्देश जारी किए थे। उन्होने कहा कि बोर्ड की ओर से निर्धारित मानक के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं के लिए जो भी कॉलेज केंद्र बनाए गए हैं। उनके किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पाई जानी चाहिए। इस आदेश के तहत मंगलवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक अंजना गोयल ने उझानी के आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उझानी में कार्यक्रम के लिए पहुंची जेडी ने कार्यक्रम के उपरांत कॉलेज पहुंची तो कॉलेज बंद था, इसके बाद जेडी के आने की सूचना पर तत्काल प्रधानाचार्य कॉलेज पहुंचे जिसके बाद जेडी ने की व्यवस्थाएं परखीं, इस दौरान उन्होने परिसर में सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर, प्रकाश व शौचालय की व्यवस्था का अवलोकन किया जो कि दुरुस्त पाए गए। सब कुछ ठीक पाए जाने पर उन्होने कॉलेज प्रधानाचार्य की सराहना की। निरीक्षण में जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली व प्रधानाचार्य नवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।