बस्ती : कस्तूरबा की छात्राओं ने खेल में दिखाया दम
बस्ती: विकास खंड बहादुरपुर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अर¨वद कुमार ¨सह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संचालन मधुकर उपाध्याय ने किया। प्रतियोगिता में जनपद के 13 कस्तूरबा विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
कुदरहा,सल्टौआ,बस्ती सदर,राम नगर, हर्रैया,विक्रमजोत,बहादुरपुर,रूधौली,बनकटी,गौर,परशरामपुर,कप्तानगंज,सांऊघाट की छात्राओं ने प्रतिभाग किया । 100मी.दौड में बस्ती सदर की जरीना खातून को प्रथम स्थान,गौर की अनामिका राव को द्वितीय व बहादुरपुर की अंतिमा को तृतीय स्थान मिला । विद्यालयों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। छात्राओं ने नाटक,डांस,कव्वाली प्रस्तुत कर लोगों को प्रभावित किया। जिलाधिकारी ने कहा की खेल कूद के आयोजन से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है । ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं मे प्रतिभा की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें सही मंच देने की। पढ़ाई के साथ,साथ,खेलकूद भी बहुत जरूरी है । 100 मीटर दौड में प्रथम स्थान पाने वाली जरीना खातून को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ¨सह,जिला समन्वयक रामचंद्र यादव, वार्डेन नीलम पांडेय,अंबिका पांडेय, राज्य लक्ष्मी,राम कृपाल यादव मौजूद रहे।