महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग ने आज से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया, तैयारी पूरी
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग ने रविवार से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले में तैनात बीईओ, व्यायाम शिक्षकों व कस्तूरबा की वार्डन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले के समस्त ब्लाक मुख्यालयों के साथ वनग्राम निचलौल में भी कस्तूरबा विद्यालय संचालित है। विद्यालयों में छात्राओं को शिक्षा तो मिल जाती है मगर खेल शिक्षकों के आभाव के कारण छात्राओं में खेल संबंधी गतिविधियों का समुचित विकास नहीं हो पा रहा था। विभाग ने बा की बेटियों के लिए दो दिवसीय खेलकूद कराने का निर्णय लिया, जिसका शुभारंभ रविवार को सुबह 11 बजे से जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित है। प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, खो-खो, बैड¨मटन,वालीबाल, जूडो, व्यायाम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गोला क्षेपण,चक्र क्षेपण, भाला क्षेपण आदि विधा के खेल होंगे। समापन सोमवार को अपरान्ह तीन बजे से होगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 30 जनवरी से गोरखपुर में आयोजित होने वाले मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
-------------
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए इन्हें दी गई जिम्मेदारी
प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र पाल, तारकेश्वर पांडेय, संतोष कुमार शुक्ल, हेमवंत कुमार, श्यामसुंदर पटेल, आरडी प्रसाद व राजेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहयोगी के रूप में व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध निराला, हीरालाल यादव, विवेक कुशवाहा, योगेश ¨सह, सर्वेश कुमार, धर्मराज, रिजवान अहमद फैज, राहुल राय, दुर्गेश नंदिनी ¨सह, पूनम पासवान, मौसम, कु. ज्योति यादव, बलराम यादव, उमेशचंद, रामनरायन चक्रवर्ती, मनीष चौहान, अनीता पांडेय, अखिलेश पाठक, रवि प्रताप यादव, दिनेश गुप्त, अमरेंद्र प्रताप ¨सह, रितेश केसरवानी, श्रीचंद, पंकज मौर्या, अनामिका प्रजापति को रखा गया है। इसके साथ ही कस्तूरबा की वार्डन, शिक्षिकाएं व व्यायाम शिक्षक भी खेलकूद के दौरान उपस्थित रहकर अपना सहयोग प्रदान करेंगे।