अमरोहा : बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने शिक्षक के जेल में निरुद्ध रहने की अवधि के दौरान का आहरित वेतन की रिकवरी के आदेश किए
अमरोहा : बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने शिक्षक के जेल में निरुद्ध रहने की अवधि के दौरान का आहरित वेतन की रिकवरी के आदेश किए हैं। ग्रामीणों ने शिक्षक की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी। इसके बाद बीएसए ने वित्त एवं लेखाधिकारी को संबंधित शिक्षक से वेतन की रिकवरी की आदेश किए हैं।
मामला उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगदासपुर से जुड़ा है। आरोप है कि यहां तैनात सहायक अध्यापक अय्यूब अहमद प्राथमिक विद्यालय मानकजूड़ी में प्रधान अध्यापक थे। श्री अहमद को किसी मामले में पुलिस ने जेल भेज दिया और वह 31 जनवरी 2015 से 27 फरवरी 2015 तक जेल में निरुद्ध थे। आरोप है कि श्री अहमद ने विभागीय अधिकारियों को विश्वास में लेकर उक्त अवधि का वेतन आहरित कर लिया।
इसकी शिकायत बांसखेड़ी निवासी मोहम्मद असदउल्ला ने विभागीय अधिकारियों से की थी। लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शिकायतकर्ता मोहम्मद असदउल्ला ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। इसके बाद हुई जांच में शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए गए। जिस पर बीएसए गौतम प्रसाद ने उक्त शिक्षक से जेल में निरुद्ध रहने की अवधि के वेतन की रिकवरी के आदेश किए हैं। श्री प्रसाद ने बताया शिक्षक से वेतन की रिकवरी को वित्त एवं लेखाधिकारी का निर्देश दे दिये गये हैं। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी जोया से शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने को रिपोर्ट मांगी है।