उन्नाव : शीतलहर में 'बा' स्कूलों में भी अवकाश घोषित, सात जनवरी तक परिषदीय के साथ कस्तूरबा स्कूल में शिक्षण कार्य स्थगित करने के आदेश हुए
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
जागरण संवाददाता, उन्नाव : कड़ाके की ठंड में स्कूलों के अवकाश घोषित किए जाने के फैसले में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को भी शामिल किया गया है। 'जागरण' में खबर प्रकाशित होने के बाद यह कदम उठे हैं। बुधवार को सात जनवरी तक परिषदीय के साथ कस्तूरबा स्कूल में शिक्षण कार्य स्थगित करने के आदेश हुए हैं। समस्त स्कूलों के वार्डन को निर्देशित किया गया है।
गौरतलब है कि शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों को बंद करने के आदेश किए थे। तीन जनवरी तक स्कूल बंद होने की कार्यवाही में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को सहूलियत नहीं दी गई थी। जबकि, नवोदय विद्यालय भी ठंड में बंद हैं। इस परेशानी को जागरण ने प्रमुखता से उजागर किया था। 'बा' की ठिठूरती छात्राओं को आदेश का इंतजार शीर्षक से खबर प्रकाशित होते ही जिलाधिकारी ने कस्तूरबा स्कूलों को भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया। स्कूल सात जनवरी तक बंद रहेंगे। प्रभारी बीएसए नसरीन फारूकी ने बताया कि जिले में संचालित 13 कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों को शीतलहर में बंद रखने के आदेश हुए हैं। आठ जनवरी को विद्यालय खोले जाएंगे।