रायबरेली : डीएम अंकल, छुट्टी दे दो बहुत ठंड लगती हैं, बीते चार दिनों से लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड का विद्यालयों में पढने वाले बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
संवादसूत्र, डलमऊ : बीते चार दिनों से लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड का माध्यमिक विद्यालयों में पढने वाले बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है।
27 दिसम्बर को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने ठंड को देखते हुए आदेश जारी कर कक्षा 1 से 8 तक से विद्यालयों को बंद करने के निर्देश देने के साथ माध्यमिक विद्यालयों के समय में बदलाव कर छात्रों को कुछ राहत दी थी , लेकिन बीते तीन दिनों से पड़ रहे घने कोहरे के कारण छात्रों को हाड़ कंपाऊ ठंड व घने कोहरे के बीच स्कूल जाना पड़ रहा है ।
ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त , घर में दुबके लोग
तीन दिनों से लगातार पड़ रहे कोहरे व गलन भरी ठंड़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । ठंड़ से बच्चे , बूढों के साथ साथ राहगीर भी हलकान
हैं। गलन भरी ठंड से लोग घर पर ही दुबकने के लिए मजबूर हैं ।
अलाव दे रहे राहत
डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर पंचायत क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थलों ं पर अलाव जलाने के सख्त निर्देश दिए हैं । कस्बे के सभी चौराहे व तिराहों पर जल रहे अलाव राहगीरों को कुछ राहत दे रहे हैं।