बागपत : डीएम ऋषिरेंद्र ¨सह ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और विद्यालय की व्यवस्थाओं व समस्याओं की जानकारी ली।
बड़ौत (बागपत): डीएम ऋषिरेंद्र ¨सह ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बड़ौत व छपरौली का औचक निरीक्षण किया और विद्यालय की व्यवस्थाओं व समस्याओं की जानकारी ली।
बुधवार को पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बड़ौत का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालिकाओं को दी जा रही सुविधाएं, छात्रावास, मैस, परिसर आदि को देखने के बाद उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। ठंड के कारण किए गए अवकाश में अपने घरों को गई सभी बालिकाएं अभी विद्यालय नहीं आई हैं, इस पर उन्होंने वार्डन को निर्देश दिए कि वे बालिकाओं के परिजनों से संपर्क कर उनका विद्यालय आना सुनिश्चित करें। बालिकाओं से जिलाधिकारी ने किताबें पढ़वाकर भी देखा। सबकुछ ठीक पाए जाने पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान बीएसए योगराज, वार्डन मधु त्यागी, रश्मि, सोनिया आदि मौजूद रहीं। इसके बाद डीएम ने छपरौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने विद्यालय के प्रांगण में लगे पौधे, रसोईघर, छात्रावास व मी¨टग हाल का निरीक्षण किया। सब कुछ संतोषजनक मिला। अध्यापिकाओं से विद्यालय से संबंधित समस्याओं के विषय में जानकारी ली। शिक्षिकाओं ने बताया कि विद्यालय की चारदीवारी छोटी होने के कारण असामाजिक तत्व छींटाकसी करते हुए चलते हैं। अध्यापिकाओं ने विद्यालय के दफ्तर में आई सीलन के बारे में भी बताया। डीएम ने विद्यालय में महिला चौकीदार की व्यवस्था करने के साथ-साथ अन्य समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके पश्चात जिलाधिकारी परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन का भी निरीक्षण किया, जहां कक्षा दो के छात्र शान से घुमा-फिराकर गणित का एक ही प्रश्न दो बार पूछा तो छात्र ने दोनों बार सही जवाब दिया। इससे जिलाधिकारी खासे प्रभावित हुए और विद्यालय की अध्यापिका विनीता को शाबाशी दी।