लखनऊ : नकल माफियाओं और दागी परीक्षा केंद्रों पर शिकंजा कसेगी एसटीएफ
- एसटीएफ एसएसपी ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी को पत्र लिखकर नकल माफियाओं व दागी परीक्षा केंद्रों की मांगी सूची
- डीआईओएस सूची तैयार कर प्रशासन को सौंपेंगे, गोपनीय लिस्ट एसटीएफ को ई-मेल के जरिए भी करवा सकते हैं उपलबध
लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए नकल माफियाओं और दागी परीक्षा केंद्रों पर शिकंजा कसेगी। आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी से नकल माफियाओं व दागी परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी है। जिला विद्यालय निरक्षकों को 30 जनवरी तक जानकारी उपलब्ध करवानी है।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में हर बार बड़े स्तर पर नकल माफिया सक्रिय रहते हैं। इन पर नकेल कसने के लिए इस बार शासन ने एसटीएफ को भी जिम्मेदारी सौंपी है। जिससे नकल विहीन परीक्षा कराई जा सके। प्रत्येक जिले के डीआईओएस ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया है। वहीं कुछ ऐसे दागी केंद्रों की भी सूची तैयार की है, जहां पर बड़े पैमाने पर नकल होती है।
एसटीएफ के आईजी के आदेश के बाद डीआईओएस से जिलाधिकारी व एसएसपी ने इन सूचियों के साथ नकल माफियाओं के नाम भी मांगे हैं। डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों को पूरे दस्तावेज उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
*परीक्षाओं से पहले कार्रवाई होगी शुरू*
एसटीएफ आईजी ने पत्र जारी कर कहा है कि जानकारी उलब्ध होने के बाद नकल माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा, ताकि परीक्षाओं में गड़बड़िया न हों। वहीं दागी परीक्षा केंद्रों को भी विशेष निर्देश जारी करने के साथ परीक्षाओं के दौरान उनकी खास निगरानी की जाएगी।
*ई-मेल भी कर सकते हैं जानकारी*
एसटीएफ द्वारा मांगी गई जानकारी को संबंधित अधिकारी एसटीएफ के कार्यालय पर दे सकते हैं। साथ ही ig@upstf.com पर भी मेल कर सकते हैं। उसके बाद एसटीएफ आईजी टीमें बनाकर परीक्षाओं के लिए आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।