बलिया : करीब दो माह से लंबित वेतन के भुगतान की मांग, शिक्षकों ने वेतन के लिए भरी हुंकार
जागरण संवाददाता, बलिया : करीब दो माह से लंबित वेतन के भुगतान की मांग को लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) व उप्र माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों ने मंगलवार से जिविनि कार्यालय पर धरना प्रारंभ किया। वक्ताओं ने कहा कि कितनी बड़ी विडंबना है कि पिछले दो माह से जिला विद्यालय निरीक्षक न तो बैठे और न ही शिक्षकों व कर्मियों के वेतन भुगतान में ही कोई रुचि लिए। विभाग का हाल है कि 31 जुलाई को लेखाधिकारी के अवकाश ग्रहण करने के बाद यहां आज तक किसी दूसरे अधिकारी की तैनाती तक नहीं हो सकी है। दूसरे विभाग के लेखाधिकारी किसी उच्चाधिकारी के आदेश को मानने के लिए भी तैयार नहीं हैं।इस अराजकता के माहौल में शिक्षक व कर्मी अब आरपार का मूड बना चुके हैं। माशिसं के प्रांतीय उपाध्यक्ष केपी ¨सह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा सिर पर है और वेतन जैसे संवेदनशील समस्या का निदान करने के बजाए जिविनि का जनपद से पलायित रहना शासन-प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है। ऐसे अधिकारी को जिले में रहने का कोई अधिकार नहीं है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुजतबा हुसैन ने कहा कि जिले की बदनसीबी है कि वेतन के लिए आंदोलन करना पड़ता है। अधिकारियों की यह नीयत बन चुकी है कि शिक्षकों व कर्मियों को इसी में उलझाए रखा जाए। कहा यदि समस्या का समाधान तत्काल नहीं किया गया तो आंदोलन को और भी धार दिया जाएगा। अंत में वेतन भुगतान होने तक धरने को नियमित करने का निर्णय लिया गया। धरना में अर¨वद शुक्ल, आत्मा नंद ¨सह, श्याम सुंदर उपाध्याय, संजय ¨सह, ओमप्रकाश ¨सह, सुदर्शन राय, बालचंद राय, रामबिलास यादव, राजेंद्र ¨सह, सुदामा ¨सह, आनंद शंकर ¨सह, सुरेंद्र ¨सह, अश्वनी तिवारी, जयंत ¨सह आदि मौजूद थे।अध्यक्षता केपी ¨सह व संचालन आनंद मोहन ¨सह ने किया।