रायबरेली : शासन की कवायद फेल होने के बाद स्वेटर वितरण की जिम्मेदारी मिलने से शिक्षक परेशान शिक्षकों ने भी स्वेटर बांटने से खड़े किए हाथ
रायबरेली : शासन की कवायद फेल होने के बाद स्वेटर वितरण की जिम्मेदारी मिलने से शिक्षक परेशान हैं। दो सौ रुपये में स्वेटर खरीद को लेकर संशय जताते हुए शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल डीएम से शनिवार को मिला। महंगाई के इस दौर में इतनी कम कीमत में गुणवत्तायुक्त स्वेटर बांटने को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन करने में असमर्थता जताई जा रही है। सभी ने डीएम से जिला स्तर पर एजेंसी नामित कर आपूर्ति कराने की मांग की है।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष समर बहादुर ¨सह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर वितरण को लेकर दिए गए मापदंडों को पूरा करने में अफसर फेल हो गए हैं। अब जिम्मेदारी शिक्षकों पर डाल दी गई है। ऊपर से लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इतने कम दाम में गुणवत्ता को पूरा करना नामूमकिन है। महामंत्री राघवेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश स्तर पर किसी भी एजेंसी ने इतने कम में टेंडर नहीं डाला। ऐसे में शिक्षक कैसे पूरा करेगा। दो सौ रुपये में स्वेटर उपलब्ध कराना काफी मुश्किल है। शिक्षकों का बेवजह उत्पीड़न किया जा रहा है। ज्ञापन में विद्यालय प्रबंध समिति के बजाए जिले स्तर पर कमेटी बनाकर किसी एजेंसी के माध्यम से आपूर्ति कराने की मांग की है। इससे एक समान गुणवत्ता होने के साथ ही शिक्षकों का बेवजह उत्पीड़न भी नहीं होगा। इस अवसर पर शिवशरण ¨सह, रमेश सोनकर, नागेंद्र यादव, लाल बहादुर यादव, महेश कश्यप, शिवेंद्र ¨सह, रवि श्रीवास्तव, सूरज कुमार, राकेश दिवाकर आदि मौजूद रहे।