लखनऊ : स्कूल में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आज, बीएसए के मुताबिक सभी स्कूलों में स्वेटर बांटने में लगेगा बीस दिन का समय
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । शहर के सभी स्कूली बच्चों को स्वेटर जनवरी के अंत तक ही मिल पाएंगे। हालांकि तब तक सर्दियों का मौसम आखिरी समय में पहुंच जाएगा। फिर भी विभाग बेफिक्र हैं। ऐसे में सवाल है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कड़ाके की सर्दी में हजारों बच्चों को ऐसे ही ठिठुरना पड़ेगा।
शनिवार से स्कूली बच्चों को स्वेटर बांटने का काम शुरू किया गया है। पहले दिन दस हजार बच्चों को स्वेटर दिए गए। वर्तमान में राजधानी में 18 सौ से अधिक स्कूलों में स्वेटर बांटना है। जहां पर करीब डेढ़ लाख बच्चे हैं। शासन की लेटलतीफी की वजह से पहले से ही स्वेटर वितरण की शुरुआत काफी देर से हुई। वहीं अब शिक्षा विभाग जल्द से जल्द स्वेटर बांटने से हाथ खड़े कर दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी का कहना है कि स्कूल अधिक होने की वजह से स्वेटर बांटने में समय लगेगा। जनवरी के अंत तक ही सभी स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा सके हैं। आमतौर पर जनवरी के आखिर तक सर्दी कम हो जाती है। जबकि आने वाले बीस दिनों में ही कड़ाके की सर्दी हो रही है। देरी से स्वेटर मिलने से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
स्कूल में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आज
समाजिक सरोकार मंच और पीके पैथोलोजी की ओर से सोमवार को गरीब स्कूली छात्रों को स्वेटर वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सामाजिक सरोकार मंच के अध्यक्ष डॉ. पीके गुप्ता ने बताया कि तेलीबाग स्थित राम भरोसे मैकूलाल स्कूल में सुबह 11 बजे स्वेटर वितरण का कार्यक्रम होगा। महापौर संयुक्ता भाटिया तथा पीजीआई न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष व पद्मश्री डॉ सुनील प्रधान कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
कोट
स्वेटर बांटने का काम शुरू कर दिया गया है। जनपद के सभी स्कूली बच्चों को स्वेटर बांटने में करीब बीस दिन का समय लगेगा। कार्यदिवसों में स्वेटर बांटे जाएंगे।
प्रवीण मणि त्रिपाठी, बीएसए, लखनऊ