महराजगंज : जिले के समस्त ब्लाकों में तैनात सह समन्वयक व खंड शिक्षा अधिकारी शाला सिद्धि से जुड़ी सूचनाएं को आनलाइन करना सुनिश्चित करें।
महराजगंज: जिले के समस्त ब्लाकों में तैनात सह समन्वयक व खंड शिक्षा अधिकारी शाला सिद्धि से जुड़ी सूचनाएं को आनलाइन करना सुनिश्चित करें। कुछ ब्लाकों में सूचना को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं जो अत्यंत खेदजनक है। अविलंब सूचनाओं की प्रगति सुधारी जाए। यह बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सोमवार को अपने कार्यालय में सह समन्वयकों व खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि एमडीएम की सूचनाओं को लेकर कई ब्लाकों की स्थिति संतोषजनक नहीं है। ऐसे में बीईओ संबंधित ब्लाकों की स्थिति देख उसमें सुधार की दिशा में कवायद करें। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार,श्यामसुंदर पटेल, आरडी प्रसाद, हेमवंत कुमार, तारकेश्वर पांडेय, संतोष शुक्ल, मिठौरा के सह समन्वयक रामचरन, सदर के सह समन्वयक रियाज अहमद आदि मौजूद रहे।
जीएसवीएस इंटर कालेज में इंटर जीव विज्ञान वर्ग के संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई है। नौ एवं 10 जनवरी को अनुक्रमांक 2126617 से 2127133 तक तथा 12 व 13 जनवरी को अनुक्रमांक 2126158 से 2126616 तक के परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। यह जानकारी प्रधानाचार्य विजय बहादुर ¨सह ने दी है।
पंडित दीनदयाल कालेज में 10 जनवरी को विद्यालय के इंटरमीडिएट संस्थागत छात्र-छात्राओं के रसायन विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित होगी। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य रामइंद्र चक्रवर्ती ने दी है।