महराजगंज : विद्यार्थियों में कौशल का विकास करें शिक्षक
महराजगंज: छात्र-छात्राओं में कौशल को विकसित कर ही उनके जीवन को सफल बनाया जा सकता है। शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें। ऐसा करके ही उनका समुचित विकास किया जा सकता है। यह बातें धनेवा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में मंगलवार को विज्ञान-गणित शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए मास्ट ट्रेनर रामनरायन मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि प्राथमिक हो या माध्यमिक, शिक्षा व्यवस्था व शिक्षक के प्रति समाज व अभिभावकों का नजरिया नकारात्मक बन चुका है। शिक्षक अपने बेहतर कार्य की बदौलत ही उनके नजरिए को बदलने का प्रयास कर सकते हैं। प्रशिक्षक राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि बच्चों में सृजनशीलता को बढ़ावा देने की पहल की जाए। शिक्षक विज्ञान-गणित के प्रति विद्यार्थियों में अभिरुचि पैदा करने का कार्य करें। प्रशिक्षण के दौरान विनोद राय, योगेंद्र पटेल, कादिर अली, कलीमुल्ला अंसारी, कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, मीनाक्षी, विजय श्रीवास्तव, बबिता शर्मा आदि मौजूद रहे।