अमेठी : जिले के परिषदीय स्कूलों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए हैंडपंप नहीं, स्कूलों से दूर होगा पेयजल संकट
अमेठी : जिले के परिषदीय स्कूलों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए हैंडपंप नहीं है। इससे बच्चों को पेयजल के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ता है। जहां कहीं विद्यालय सड़क के किनारे हैं, वहां बच्चों को पानी के लिए सड़क पार करना पड़ता है। बच्चों को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराने के लिए बीएसए ने खराब पड़े हैंडपंपों व हैंडपंप विहीन स्कूलों की सूची तैयार की है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित ने बताया कि जिले के सभी परिषदीय स्कूलों का सर्वे कराया गया है। इसमें 303 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐसे पाये गए हैं, जहां पर हैंडपंप रिबोर की दशा में हैं। 53 विद्यालयों में अभी हैंडपंप नहीं लगे हैं। जबकि, सर्वे में 88 परिषदीय स्कूल जर्जर पाये गए हैं। ऐसे में चौदहवें वित्त एवं राज्य वित्त आयोग योजना के तहत जर्जर विद्यालयों का जीर्णोद्धार कराने, हैंडपंप लगवाने व रिबोर करवाने के लिए जिला पंचायती राज अधिकारी को पत्र लिखा गया है।