पीलीभीत : जनपद में शैक्षिक गुणवत्ता वाले परिषदीय स्कूलों में अगले शैक्षिक सत्र से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू की जाएगी, अंग्रेजी मीडियम से पढ़ सकेंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे
पीलीभीत : जनपद में शैक्षिक गुणवत्ता वाले परिषदीय स्कूलों में अगले शैक्षिक सत्र से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू की जाएगी, जिससे बच्चों को खासा लाभ प्राप्त होगा। प्रत्येक ब्लॉक व नगर क्षेत्र से पांच-पांच स्कूलों का चयन किया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बीएसए और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को आदेश भेजकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों का चयन 15 मार्च तक किया जाना है।
शैक्षिक वर्ष 2018-19 में परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने का बेसिक शिक्षा परिषद ने निर्णय लिया है। सूबे भर में 5000 अंग्रेजी माध्यम से स्कूल संचालित किए जाने हैं। प्रत्येक ब्लॉक व नगर क्षेत्र में पांच-पांच स्कूल चयनित किए जाएंगे। विद्यालयों के चयन में छात्र संख्या, विद्यालय में शैक्षिक अवस्थापना, सुविधाओं की उपलब्धता को ध्यान में रखा जाएगा। अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों का संचालन करने के लिए परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं में से चयन किया जाएगा। इन शिक्षक-शिक्षिकाओं से आवेदन पत्र मांगे जाएंगे। प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक पद पर ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं की तैनाती की जाएगी, जिन्होंने कम से कम इंटरमीडिएट परीक्षा अंग्रेजी विषय से पास किया हो अथवा अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा पाई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बीएसए व एडी को आदेश भेज दिए हैं।
चयन समिति में ये अफसर रहेंगे
अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों के चयन करने के लिए कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अध्यक्ष, जीआइसी के अंग्रेजी के प्रवक्ता, अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञ, बीएसए को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
दो मॉडल स्कूल हो रहे संचालित
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से मरौरी ब्लाक में मॉडल स्कूल कैंच व ललौरीखेड़ा ब्लाक में मॉडल स्कूल बरहा संचालित किया जा रहा है, जहां पर बच्चों को अंग्रेजी मीडियम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शैक्षिक स्तर ऊंचा हो सकेगा।