कुशीनगर : ठंड को देखते हुए जिले में कक्षा पांच तक के बच्चों को स्कूल न आने व शिक्षकों के विद्यालयों में मौजूद रहने के निर्देश के बावजूद कई परिषदीय विद्यालयों के ताले भी नहीं खुल रहे
हाटा, कुशीनगर: ठंड को देखते हुए जिले में कक्षा पांच तक के बच्चों को स्कूल न आने व शिक्षकों के विद्यालयों में मौजूद रहने के निर्देश के बावजूद कई परिषदीय विद्यालयों के ताले भी नहीं खुल रहे हैं। विकास खंड मोतीचक के गांव भलुही पिपरा टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में ताला लटकता दिखाई दिया। इस विद्यालय में तीन अध्यापकों की तैनाती के बावजूद दोपहर 12 बजे तक कोई शिक्षक नहीं पहुंचा था। वहीं अपने कार्य में मुस्तैद रहने वाले कुछ शिक्षक-शिक्षिका दूर दराज से भी अपने विद्यालय पहुंच रहे हैं। बुधवार को ठंड के बावजूद कई शिक्षिकाएं प्राथमिक व जूनियर परिषदीय विद्यालयों में उपस्थित रहीं। खंड शिक्षाधिकारी मोतीचक एसएन प्रजापति ने कहा कि निर्देश के बावजूद विद्यालय नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।