सिद्धार्थनगर : डायट परिसर में आयोजित होने वाले शैक्षिक मेले की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए प्राचार्य ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
सिद्धार्थनगर : डायट परिसर में आयोजित होने वाले शैक्षिक मेले की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए प्राचार्य ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य केसी भारती ने कहा कि 28 व 29 जनवरी को परिसर में शैक्षिक मेला आयोजित होगा, जिसमें बेसिक शिक्षा के अलावा पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से भी स्टॉल लगाने का अनुरोध किया गया है।
प्राचार्य ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से टीएलएम का स्टॉल लगाया जाएगा। दो दिन चलने वाले मेले में प्रत्येक ब्लॉक से दो नवाचारी शिक्षकों की प्रस्तुति के अलावा बच्चों के सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, एकांकी, लोक नृत्य आयोजित किए जाएंगे। मेले में बेसिक शिक्षा विभाग में चुनौतियां व समाधान विषय पर एक गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। बीएसए मनिराम ¨सह ने कहा कि मेले को भव्य बनाने के लिए सभी को जुटना होगा। उद्घाटन के दिन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे शिक्षकों को छोड़कर अन्य सभी शिक्षक डायट में उपस्थित होंगे। प्रवक्ता केके चतुर्वेदी, जिला समन्वयक नागेंद्र प्रताप ¨सह, सुरेंद्र श्रीवास्तव, बीइओ व्यासदेव, सीबी पांडेय, सीमा पांडेय, शिवकुमार, विजय आनंद आदि मौजूद रहे।