महराजगंज : बच्चों को ठंड से बचाव के लिए शासन गंभीर
धानी ढाला: फरेंदा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय उदितपुर प्रथम में गुरुवार को विद्यालय के 187 बच्चों में ठंड से बचने के लिए स्वेटर का वितरण किया गया। स्वेटर पाकर बच्चे प्रसन्न दिखाई दिए। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी हेमवंत कुमार ने कहा कि शासन द्वारा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को निश्शुल्क किताब, बैग, ड्रेस, स्वेटर, मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है। जिससे धनाभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। वहीं पहली बार बच्चों को ठंड से बचाव के लिए शासन ने स्वेटर देकर अच्छी पहल की है। प्राथमिक शिक्षा प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है। परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार कटिबद्ध है। ड्रेस वितरण से उनमें एकरूपता व समानता की भावना विकसित होती है। इस अवसर पर सह समन्वयक बृजेश कुमार विश्वकर्मा, प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, शकीला खातून, कुसुमलता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।