महराजगंज : शिक्षा व स्वरोजगार से जोड़ने का मंत्र दे गए सीएम
महराजगंज: स्थान-पनियरा क्षेत्र का वनटांगिया गांव बरहवा, अवसर- जिले के 18 वनटांगिया गांव के जनकल्याणकारी योजनाओं के ऐतिहासिक शुभारंभ कार्यक्रम का। खास यह कि नव वर्ष के पहले दिन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का अपने बीच होना। वनटांगिया के लोगों को विकास की आहट तो पहले ही मिल ही चुकी थी, लेकिन जाते-जाते जब उन्होंने बच्चों को शिक्षा तथा किसानों को स्वरोजगार से जोड़ने का मंत्र दिया तो उनकी उम्मीदें परवान चढ़ी व उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
वनटांगिया समाज के लोगों के लिए सोमवार का दिन इसलिए भी खास था , क्योंकि उन्हें संघर्ष की बदौलत वह मुकाम मिलने जा रहा था जिसके लिए वे सौ वर्ष से अपनी लड़ाई लड़ रहे थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वर्ष का पहला दिन वनटांगिया समुदाय के लोगों के साथ बिताने का निर्णय लेकर न सिर्फ उनकी खुशियों को बढ़ाने का काम किया बल्कि मंच से उन्हें सामुदायिक अधिकार का प्रमाण-पत्र देकर इतिहास बना दिया। समाज के लोग यह सोचकर प्रफुल्लित थे कि अब राजस्व गांव की तरह उन्हें बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी ही, मुख्यमंत्री विकास की दिशा में प्रारंभिक रूप से क्या घोषणा करेंगे यही देखना खास होगा। वनटांगिया समुदाय उस समय गदगद नजर आया जब सीएम ने मंच से नव वर्ष के इस क्षण को अपने लिए आनंद दायक बताया। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के सुख से स्वयं को जोड़ने से बेहतर कोई पर्व नहीं हो सकता। उन्होंने अपने प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में शुमार शिक्षा व कृषि को प्रोत्साहित करने के प्रभावी पहल की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अप्रैल में शुरू होने वाले नए सत्र तक जिले के सभी वनटांगिया गांव में शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप प्रारंभ करने के लिए स्कूलों का निर्माण पूरा करा लिया जाए। कृषकों को स्वावलंबी बनाने के लिए समूह गठित कर उन्हें पशुपालन व डेयरी क्षेत्र में प्रोत्साहित किए जाने की पहल की जाए।