महराजगंज : रखरखाव के अभाव में जर्जर हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र
महराजगंज: शासन द्वारा प्रत्येक ग्रामसभा में जनसंख्या के अनुसार जगह-जगह नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना कराई जा रही है। यहां से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका द्वारा बच्चों को पढ़ाने व गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी देने की व्यवस्था है,लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते यह भवन जर्जर हो रहे हैं। कुछ ऐसे भी केंद्र हैं जहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। धानी विकास खंड में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में अधिकतर ऐसे केंद्र हैं। जहां विभागीय लापरवाही व कार्य के प्रति उदासीनता के कारण भवन के आस पास गंदगी फैली रहती है। इन केंद्रों पर आने वाले बच्चों व महिलाओं में गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका प्रबल होती जा रही है। कई ऐसे केंद्र हैं जो महीने में कभी कभी खुलते हैं। जिससे यहां पर भी गंदगी का अंबार लगा रहता है और कर्मचारी बेफिक्र होकर घूम रहे हैं। जबकि विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा इसे नजर अंदाज कर कई नए भवन बनवाए जा रहे हैं। पूर्व में बने भवनों के रख रखाव न किए जाने से जर्जर हो रहे हैं। सीडीपीओ धानी रीता मणि का कहना है कि केंद्रों की जांच कराई जाएगी। केंद्रों पर गंदगी पाई गई तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।