देवरिया : छह फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने की तैयारियों में माध्यमिक शिक्षा विभाग जुट गया
देवरिया: छह फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने की तैयारियों में माध्यमिक शिक्षा विभाग जुट गया है। परीक्षा के दौरान ड्यूटी करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों के पहचान-पत्र को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा शिक्षकों के स्नातक व परास्नातक के अंक-पत्र की छायाप्रति भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करनी होगी। इसके लिए 20 जनवरी अंतिम तिथि तय की गई है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए उप मुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में कुछ दिन पूर्व वीडियो कांफ्रें¨सग हुई थी, जिसमें परीक्षा कार्य में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों के फोटोयुक्त परिचय पत्र निर्धारित प्रपत्र पर बनाने का निर्देश दिया। नकल रोकने के लिए विषय के शिक्षकों की ड्यूटी संबंधित विषय के पेपर के दिन नहीं लगेंगे। इसके लिए उनके स्नातक व परास्नातक के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रति दो प्रतियों में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करना होगा। इसके साथ ही आधार कार्ड की छायाप्रति भी जमा करना होगा। परिचय पत्र को आधार से ¨लक किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद राम ने बताया कि कई बार देखने को मिला कि शिक्षक विषय छिपाकर संबंधित विषय में ड्यूटी करते हैं। इसे रोकने के लिए स्नातक व परास्नातक के शैक्षिक प्रमाणपत्र की छाया प्रति मांगी गई है।
-----
जेडी के साथ जीआइसी में आज होगी बैठक
देवरिया: यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए शासन ने कई उपाय किए हैं। इस संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल गोरखपुर योगेंद्रनाथ ¨सह नौ जनवरी को एक बजे से राजकीय इंटर कालेज में जिले के बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक करेंगे। उक्त जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद राम ने दी।
-----------------------------
देवरिया: माध्यमिक विद्यालयों में 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सेवानिवृत्तिक देयकों को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग गंभीर है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद राम ने बताया कि सेवानिवृत्त होने वालों का पेंशन, जीपीएफ अंतिम भुगतान व सामूहिक जीवन बीमा के प्रपत्र 15 जनवरी तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रधानाचार्यों को दिया है। यदि प्रपत्र समय से कार्यालय को उपलब्ध नहीं होते हैं तो प्रधानाचार्यों व कार्यालय सहायकों का वेतन बाधित कर दिया जाएगा। इसके लिए संस्था के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जबकि पेंशन प्रपत्र पर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी द्वारा हस्ताक्षर कर प्रस्तुत न करने पर वे भी जिम्मेदार होंगे।