महराजगंज : नौतनवा कस्तूरबा गांधी को ओवरआल चैम्पियनशिप का खिताब
महराजगंज: धनेवा स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में सोमवार को कस्तूरबा गांधी की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन के दौरान अपने खेल कौशल से प्रभावित करने वाली बा की बेटियों को पुरस्कृत किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौतनवां कस्तूरबा को ओवरआल चैम्पियन का खिताब मिला जबकि बृजमनगंज उपविजेता बना। खो-खो प्रतियोगिता में निचलौल कस्तूरबा की टीम ने पहला व सिसवा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में नौतनवा ने पहला व धानी ने दूसरा तथा चार गुणे 100 रिले रेस में सिसवा ने पहला व नौतनवा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समूह गान व लोकगीत में बृजमनगंज ने पहला व नौतनवा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंत्याक्षरी में सदर ब्लाक ने पहला व नौतनवा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पीटी व्यायाम में नौतनवा ने पहला व पनियरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय एकांकी में घुघली ने पहला व लक्ष्मीपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सिसवा की शहनाज व नौतनवा की लक्ष्मी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता, उपविजेता टीम व व्यक्तिगत विधा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि अकांक्षा समिति की अध्यक्ष नीता ¨सह ने कहा कि खेल से जुड़कर बालिकाएं स्वयं, परिवार व समाज के विकास में योगदान दे सकती हैं। जीतने वाले खिलाड़ी मंडलीय प्रतियोगिता में बेहतर खेल कौशल दिखाने का प्रयास करें तथा हारने वाले खिलाड़ी अपने खेल के स्तर को सुधारने की दिशा में कदम उठाएं। अध्यक्षता कर रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने अतिथि का स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्य को बताया। बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक महेंद्र यादव ने सभी का आभार ज्ञापित किया। संचालन कर रहे पंकज कुमार मौर्य व अनामिका प्रजापति ने सभी को प्रभावित किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा धर्मेंद्र पाल, परतावल श्यामसुंदर पटेल, फरेंदा हेमवंत कुमार, लक्ष्मीपुर तारकेश्वर पांडेय, नौतनवा संतोष शुक्ल, सदर राजेश कुमार, पनियरा आरडी प्रसाद, सह समन्वयक रेयाज खां, सुधाकर राय, अमरनाथ तिवारी, वार्डन प्रभा त्रिपाठी, चित्रलेखा, शशि राय, सर्वदा तिवारी, नीलम त्रिपाठी, सुधा राव, रागिनी ¨सह, निरूपमा चौधरी, ममता श्रीवास्तव, पूनम ¨सह, पूनम पांडेय, अमरेंद्र ¨सह, अखिलेश, अनिरुद्ध निराला, अनीता त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
-------------
व्यक्तिगत विधा में इन खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
100मी. दौड़ में निचलौल की अनिता ने पहला व नौतनवा की नीलम ने दूसरा, 200मी. दौड़ में सिसवा की शहनाज ने पहला व पनियरा की प्रियंका ने दूसरा तथा 400मी. दौड़ में सिसवां की शहनाज ने पहला व जानकी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में नौतनवा की लक्ष्मी ने पहला व संजनी ने दूसरा तथा उंची कूद में फरेंदा की नेमा ने पहला व बृजमनंगज की लक्ष्मी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। चक्र क्षेपण में नौतनवा की लक्ष्मी ने पहला व मिठौरा की पूजा ने दूसरा, गोला क्षेपण में धानी की राधना ने पहला व बृजमनगंज की लक्ष्मी ने दूसरा तथा भाला क्षेपण में सदर की सोनिका ने पहला व घुघली की संगीता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूड़ो के विभिन्न भर वर्ग में फरेदां की पूजा, वन ग्राम निचलौल की सोनी व ¨रकू, मिठौरा की अंशिका, बृजमनगंज की लक्ष्मी तथा नौतनवा की ¨पकी व सिया ¨सह को पहला स्थान मिला।
-------------------
गोरखपुर में दम दिखाएंगी कस्तूरबा की 80 से अधिक बालिकाएं
विभिन्न खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली कस्तूरबा विद्यालयों की कुल 80 से अधिक बालिकाएं अपना दम दिखाएंगी। मंडलीय प्रतियोगिता के लिए व्यक्तिगत विधा के प्रथम व द्वितीय तथा टीम विधा व जूड़ो में पहला स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे। मंगलवार से प्रारंभ हो रही मंडलीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को सोमवार को रवाना किया गया। मंडलीय प्रतियोगिता में टीम के साथ फरेंदा व बृजमनंगज की वार्डन, बृजमनगंज के व्यायाम शिक्षक व सदर की मुख्य रसोईया भी साथ जाएंगी।
⚫ बालिकाओं का खेल कुंभ शुरू
महराजगंज। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम धनेवा धनेई में शुरू हो गई। उद्घाटन डीएम वीके सिंह ने किया। मार्चपास्ट की सलामी के बाद छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन 29 जनवरी को होगा। जिले के 12 ब्लाकों के कस्तूरबा विद्यालयों और वन ग्राम निचलौल समेत कुल 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
पहले दिन समूह गान, लोक गीत, राष्ट्रीय एकांकी, अंत्याक्षरी का आयोजन हुआ। 100 मीटर दौड़ में जानकी सिसवा, रीतामणि सदर, रीमा घुघली, अनीता निचलौल, सिद्धि पनियरा, सुमन बृजमनगंज, नीलम और कंचनी नौतनवा ब्लॉक से फाइनल राउंड में प्रवेश किया।
डीएम वीके सिंह ने कहा कि बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। उन्हें उचित अवसर और प्रोत्साहन की जरूरत है। डीएम ने बालिका शिक्षा सं संबंधित शासन की योजनाओं के बारे में बताया और खेल में बेहतर प्रदर्शन पर छात्राओं की सराहना की।
डीएम की पत्नी नीता सिंह ने प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात पर जोर देेते हुए लक्ष्य के प्रति सतत प्रयासरत रहने की सीख दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने ठंड के बाद भी उत्साह के साथ जिला स्तरीय आयोजन शामिल होने वाली सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर डीआईओएस अशोक सिंह, एबीएसए राजेश कुमार, संतोष शुक्ल, धर्मेंद्र पाल, तारकेश्वर पांडेय, श्याम सुंदर पटेल, आरडी प्रसाद, कस्तूरबा विद्यालयो के वार्डन, जिला व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध निराला, बैजनाथ सिंह, अखिलेश पाठक, अमरेंद्र सिंह, रणंजय सिंह, विवेक कुशवाहा, बलराम यादव, दीपक सिंह, दिनेश, पूनम पासवान, उमेश चंद, रवि, मौसम, अनीता पांडेय, रेयाज खान, अमरनाथ तिवारी, रितेश, आशीष, पंकज मौर्य, सुधाकर राय, अनामिका प्रजापति आदि मौजूद रहे।
आज होने वाले खेल
खेल शिक्षक अनिरुद्ध निराला ने बताया कि सोमवार को 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 500 मीटर की दौड़ होगी। रिले रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, चक्र क्षेपण, गोला क्षेपण तथा भाला क्षेपण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके अलावा कबड्डी, खो-खो, बालीबाल, बैडमिंटन, जूडो, साइकिल दौड़ आदि का भी आयोजन होगा।