बस्ती : बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर दूसरे दिन बुधवार को भी परिषदीय शिक्षकों का धरना जारी रहा।
बस्ती : बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर दूसरे दिन बुधवार को भी परिषदीय शिक्षकों का धरना जारी रहा। इस दौरान विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के अध्यापकों के जीपीएफ कटौती न किए जाने पर आक्रोश जताया गया। विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री शांति भूषण त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक धैर्यवान होता है। ¨कतु विभागीय अधिकारी इसे हमारी कमजोरी मानते हैं। यहीं वजह है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद लेखाधिकारी कार्यालय में शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उनकी जीपीएफ कटौती नहीं की जा रही है। ऐसे में संगठन को विवश हो संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक शिक्षकों की समस्याएं खत्म नही होंगी। राजकेश, संतोष मिश्र, डा. अर¨वद निषाद, राजकुमार ¨सह, शिवरतन, दुर्गेश यादव, डा. रितू पांडेय, मक्खन लाल, गिरजेश यादव, रामचंद्र पांडेय, मो. शोएब, प्रताप नारायण चौधरी, डा. दिवाकर मिश्र, तुलसीराम, सुजीत श्रीवास्तव, सुधीर तिवारी, प्रवीण ¨सह, रज्जू प्रसाद मौजूद रहे।