महराजगंज : सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज में अध्ययनरत इंटरमीडिएट की छात्रा के पिता की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज
महराजगंज: सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज में अध्ययनरत इंटरमीडिएट की छात्रा के पिता की तहरीर पर फरेंदा पुलिस ने जीव विज्ञान के शिक्षक पीके वर्मा के खिलाफ छेड़खानी, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने व पास्को एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बताते चलें कि गुरुवार को इंटरमीडिएट की छात्रा ने शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। शिक्षक के व्यवहार से क्षुब्ध होकर छात्रा ने छत से कूदने का प्रयास किया। आरोप लगाया कि यह शिक्षक हमेशा छात्राओं को प्रताड़ित करते रहते हैं। जिस से कई छात्राएं अपना विषय बदल चुकी हैं, और कितनों ने विद्यालय छोड़ दिया है। बार- बार प्रताड़ित करने से तंग आकर छात्रा ने गुरुवार की शाम लगभग 3:00 बजे छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद छात्रों ने उसे पकड़ कर रोक लिया। इसकी सूचना छात्रा के पिता को दी गई। मौके पर पहुंचे उसके पिता ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ और परेशान करने की बात कही। शुक्रवार को पीड़ित छात्रा के पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ फरेंदा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष फरेंदा सत्येंद्र बहादुर ¨सह ने कहा कि आरोपी शिक्षक पीके वर्मा के खिलाफ 354, 294, 306 व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।