इलाहाबाद : भर्ती आयोगों की बहाली की मांग को लेकर बेरोजगार मोर्चा का आंदोलन जारी
राज्य ब्यूरो इलाहाबाद : बेरोजगार संघर्ष मोर्चा उप्र का अनशन नौवें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों का कहना है कि वह लोग रोजगार मांग रहे हैं, यह लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है, बल्कि सरकार से उन्हें नौकरी करने का अवसर नहीं दे रही है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अजीत यादव व अरविंद सरोज ने कहा कि सरकार यदि उन्हें रोजगार नहीं दे सकती तो वह कुर्सी खाली करें। इस मामले को लेकर 16 जनवरी को कलक्ट्रेट में विशाल प्रदर्शन करने की तैयारी है। इसके लिए शहर की डेलीगेसियों में संपर्क किया जा रहा है। इसमें लगातार छात्रनेता व प्रतियोगियों का साथ मिल रहा है। सभी आयोगों की बहाली की मांग कर रहे हैं। यहां राहुल क्रांति, अभिषेक, राघवेंद्र आदि मौजूद रहे।