भदोही : बोर्ड परीक्षा में लगेंगे ढाई हजार कक्ष निरीक्षक, माध्यमिक शिक्षा से पूरा न होने पर कक्ष निरीक्षक बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षक लगाने की मदद ली जाएगी।
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित होने वाले हाईस्कूल-इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2018 को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए कुल ढाई हजार कक्ष निरीक्षक लगेंगे। हालांकि परीक्षा को लेकर चल रही तैयारियों के बीच विद्यालयों की ओर से बरती जा रही उदासीनता के चलते कक्ष निरीक्षकों की सूची नहीं तैयार हो पा रही है। माध्यमिक शिक्षा से पूरा न होने पर कक्ष निरीक्षक बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षक लगाने की मदद ली जाएगी।
बताते चलें कि हाईस्कूल-इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत हाईस्कूल के 17673 व 15207 बालिका एवं इंटरमीडिएट के 14948 बालक व 13443 बालिका कुल 61271 छात्र-छात्राओं की परीक्षा संपन्न कराने के लिए 72 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए कुल करीब ढाई हजार शिक्षकों को बतौर कक्ष निरीक्षक लगाया जाना है। जिला बेसिक शिक्षा विभाग के कक्ष निरीक्षक की तैनाती के लिए बार-बार मांगी जा रही शिक्षकों की सूची के बाद भी विद्यालय प्रबंध तंत्र की ओर से बरती जा रही उदासीनता का आलम यह है कि अभी तक तमाम विद्यालयों की ओर से सूची उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा ने बताया कि सभी विद्यालयों को अंतिम मौका दिया गया है। एक दो दिन में सूची न उपलब्ध कराने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य-प्रबंधकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बताया कि माध्यमिक शिक्षा से यदि शिक्षकों की संख्या कम होगी तो बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात किया जाएगा। वैसे अभी बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की मांग नहीं की गई है।