महराजगंज : राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगा योग का प्रशिक्षण
जागरण संवाददाता, महराजगंज: शासन ने जिले में स्थित राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्रओं को योग सिखाने का निर्णय लिया है। जिले के 26 राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्रओं को योग का प्रशिक्षण देकर उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने की कवायद होगी। प्रत्येक विद्यालयों में प्रशिक्षण दो माह का होगा। प्रशिक्षण देने के लिए शासन ने संस्था को भी नामित कर दिया है।1योग को मन, मस्तिष्क व शरीर को शुद्ध करने का माध्यम माना जाता है। छात्र-छात्रओं में को शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए शासन ने प्रदेश के 2000 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में योग का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था प्रारंभ की है।1 इस व्यवस्था के तहत जिले के चार राजकीय इंटर कालेज व 22 राजकीय हाईस्कूल में अध्ययनरत छात्र- छात्रओं को प्रशिक्षित कराने का निर्णय लिया है। प्रत्येक विद्यालयों में प्रशिक्षण दो माह तक चलना है। जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मेसर्स त्रिवेणी सेवा संस्थान को जिम्मेदारी प्रदान की गई है।1 संस्थान से जुड़े कर्मी राजकीय विद्यालयों में पहुंचकर प्रशिक्षण प्रारंभ करेंगे। प्रशिक्षण प्रत्येक दशा में मार्च तक पूरा किया जाना है।1इन राजकीय विद्यालयों में चलेगा प्रशिक्षण :राजकीय इंटर कालेज व राजकीय ’बालिका इंटर कालेज: पनियरा, फरेंदा, धनेवा-धनेई व नौतनवा’राजकीय हाईस्कूल: बंजरहा, बरडाड़, मिर्जापुर पकड़ी, पुरैना, मेदनीपुर, बेलवा टीकर, विश्वनाथपुर, गौहरपुर, भगवानपुर, बरवा राजा, बसंतपुर खुर्द, सिंहपुर, झुलनीपुर, अहिरौली, विशुनपुर, बेलटिकरा, सेमरा चंद्रौली, रामपुर चकिया, उंटी खास, सोहवल, परासखाड़ व अराजी जगपुर।1’ मार्च से पूर्व समाप्त करना है प्रशिक्षण 1’योग के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वस्थ बनाने की हो रही कवायद 1प्रशिक्षण संबंधी मिला है पत्र : डीआईओएस 1जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण दिए जाने संबंधी पत्र मिला है। संबंधित संस्थान से जुड़े प्रशिक्षकों के पहुंचने पर इसे पूरा कराया जाएगा।