महराजगंज : कोचिंग पढ़ने के लिए मजबूर कर रहे शिक्षक, सौंपा ज्ञापन
महराजगंज: फरेंदा क्षेत्र के महदेवा बुजुर्ग निवासी प्रवीण यादव के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं व छात्रों ने एसडीएम फरेंदा को ज्ञापन सौंप कर सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज के शिक्षकों को को¨चग पढ़ाने के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि उक्त विद्यालय के रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व गणित विषय के अध्यापक फरेंदा कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर को¨चग पढ़ाते हैं। कालेज के छात्र-छात्राओं को परीक्षा एवं प्रेक्टिकल में फेल करने की धमकी देकर को¨चग पढ़ने के लिए बाध्य करते हैं, वहीं बच्चों से मनमाना शुल्क भी वसूलते हैं। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने इस तरह के को¨चग सेंटरों पर कार्रवाई करने की मांग किया है। इस दौरान संजय यादव, अरूण यादव, विशाल कुमार, जितेंद्र प्रसाद, महेंद्र, आनंद यादव, अर¨वद कुमार, अभय प्रसाद, अंकित, अशोक, अजय कुमार, गोलु चौबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।