गोरखपुर : BSA ने भटहट क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में बांटा स्वेटर, DM ने विद्यालय बन्द का दिया था आदेश
भटहट-गोरखपुर। पड़ रही कड़ाके की ठंडक को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी निजी तथा परिषदीय विद्यालयों को सोमवार को बंद करने का आदेश जारी किया था लेकिन BSA ने इस आदेश को नजरअंदाज कर इस कडकडाती ठंड में भटहट ब्लाक के चार परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बुला कर स्वेटर वितरण कर दिया और स्वेटर वितरण के बाद बच्चों को वापस घर भेज दिया।
प्रदेश में कड़ाके की ठंडक पड़ रही है, इस ठंडक से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, ऐसे में DM द्वारा जिले के सभी सरकारी व परिषदीय विद्यालयों ( कक्षा 1 से कक्षा 8 तक) को सोमवार को बन्द करने का आदेश दिया गया है फिर भी उस आदेश को दरकिनार कर भटहट ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा बुढाडिह के प्राथमिक विद्यालय सोनराईच नवीन पर आज सोमवार को BSA रामसागर पति त्रिपाठी ने 141 छात्रों को स्वेटर वितरण किया, स्वेटर वितरण के समय शिक्षा मित्र संघ के जिला उपाध्यक्ष अफजल समानी, जिला पंचायत सदस्य रामभोग सिंह, सहसमन्वयक डा० आनंद मोहन सिंह, अभिमन्यू तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया प्रथम में प्रधानाध्यापक मनोज सिंह की मौजूदगी में 172 बच्चों को व प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया द्वितीय में प्रधानाध्यापक सुग्गन प्रसाद की मौजूदगी में करीब 75 छात्र-छात्राओ एवं रसूलपुर झुंगिया में तैनात शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री अशोक सिंह की मौजूदगी में 115 बच्चों में बीएसए द्वारा स्वेटर का वितरण कराया गया।
इस संबंध में बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी का कहना है कि एक महीने में स्वेटर बांटने का लक्ष्य है। रोजाना शासन से रिपोर्ट मांगी जा रही है। ऐसे में खिचडी तक विद्यालय बंद रहेगा तो स्वेटर वितरण नही किया जा सकता।
साभार : upabtak