लखनऊ : CAT-2017 का रिजल्ट जारी, 20 अभ्यर्थियों ने हासिल किए 100 परसेंटाइल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । भारतीय प्रबंध संस्थान ने सोमवार को कैट-2017 का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट में 20 अभ्यर्थियों ने संयुक्त रूप से 100 परसेंटाइल हासिल किये हैं। इस साल टॉप-20 में दो लड़कियों और तीन नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के मेधावियों ने भी स्थान हासिल किया है।
विद्यार्थी कैट 2017 की वेबसाइट
https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/756/52967/login.html पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस परीक्षा को इस बार आईआईएम लखनऊ ने आयोजित किया था।
बीते साल रिजल्ट में टॉप-20 में सिर्फ इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के ही छात्र थे। इस साल इसमें बदलाव हुआ है। कैट की मेरिट के आधार पर देश भर के टॉप प्रबंधन संस्थान दाखिला देते हैं।
आईआईएम समेत देश के चुनिंदा प्रबंधन संस्थानों में दाखिले के लिए कैट का आयोजन 26 नवंबर को हुआ था। परीक्षा में करीब दो लाख अभ्यर्थी बैठे थे। परीक्षा का आयोजन देश भर के 140 शहरों में हुआ था।
रिजल्ट के आधार पर देश भर के आईआईएम अपनी कट ऑफ जारी करेंगे। इसके बाद राइटिंग एबिलिटी टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर वे दाखिला देंगे। यह प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी।