फैजाबाद : मांगें नहीं माने जाने पर शिक्षक संघ ने परीक्षा बहिष्कार की धमकी दी, सम्बन्धित VIDEO भी देखें ।
⬛ यहां क्लिक कर सम्बन्धित VIDEO देखें ।
निज संवाददाता , फैजाबाद । मांगें नहीं माने पर माध्यमिक शिक्षकों की नाराजगी भारी पड़ सकती है। यह संकेत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता ओमप्रकाश शर्मा ने दिये। श्री शर्मा राजकीय राजकीय इंटर कॉलेज फैजाबाद में आयोजित तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन शामिल हुए।
सोमवार को मीडिया से बातचीत में श्री शर्मा ने कहा कि बुलंदशहर में एक शिक्षक ने अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण आत्महत्या कर ली। उन्होंने शिक्षक बृजेंद्र कुमार की आत्महत्या प्रकरण मामले को संगठन की प्रतिष्ठा का प्रश्न बताया। उन्होंने बताया कि संगठन ने परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा तथा दिवंगत शिक्षक बृजेंद्र कुमार की विधवा पत्नी को शिक्षक पद पर नियुक्ति की मांग की है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो संगठन आगामी परीक्षाओं का बहिष्कार करेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि सरकार का यही रवैया रहा तो आगामी चुनाव में शिक्षक का आक्रोश किस रूप में होगा, यह सभी जानते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राज्य सम्मेलन में 7 प्रमुख मांगों को उठाया गया, जिसमें शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा का लाभ, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को और तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण तथा पुरानी पेंशन की बहाली के मुद्दे पर चर्चा की गई।