महराजगंज : जिले के 103 केंद्रों पर हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा 10 मार्च को
महराजगंज: जिले के समस्त 103 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा 10 मार्च को स...
महराजगंज: जिले के समस्त 103 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा 10 मार्च को सुबह साढ़े सात बजे से होगी। समय सारिणी के आ जाने से जिले में विज्ञान विषय में पंजीकृत 45795 परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है।
बांसपार स्थित देवालाली इंटर कालेज केंद्र पर 17 फरवरी को सुबह सामाजिक विज्ञान की जगह विज्ञान का प्रश्न-पत्र खुल गया था। इस तथ्य से माध्यमिक शिक्षा विभाग को लगभग 60 घंटे तक छिपाए रखा गया। मीडिया के जरिये जब यह सूचना 19 फरवरी की सायं जिला विद्यालय निरीक्षक को जानकारी मिली तो उन्होंने तुंरत मौके की जांच की जिसमें प्रश्न-पत्रों के खुलने व बंटने की पुष्टि हुई थी। उन्होंने तुरंत केंद्र व्यवस्थापक समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सूचना परिषद के उच्चाधिकारियों को दे दी। परिषद से कोई लिखित निर्देश न मिलने की वजह से जिले में विज्ञान की परीक्षा कराई गई। परीक्षा होने के अगले ही दिन परिषद ने उसे निरस्त करते हुए नई तिथि घोषित करने को कहा था। सचिव ने महराजगंज, फरोजाबाद, हाथरस, हापुड़, बिजनौर, बरेली, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, फर्रूखाबाद, कौशांबी, अमेठी, मऊ, जौनपुर व सोनभद्र में निरस्त की गई हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा को 10 मार्च को पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक संबंधित केंद्रों पर ही कराने का निर्देश दिया है। जिले के समस्त केंद्रों पर हाईस्कूल विज्ञान विषय में पंजीकृत 45795 हैं। परीक्षा की नई तिथि आने से सभी ने राहत की सांस ली है। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने जिले के समस्त प्रधानाचार्यों व केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि वे निरस्त विषय के परीक्षा की नई तिथि परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सूचना के अभाव में किसी की परीक्षा न छूटने पाए। उन्होंने यह भी सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया कि उनके पास हाईस्कूल की कितनी सादी उत्तर पुस्तिकाएं बची हैं।