आजमगढ़ : जनपद में फर्जी भूमि पर संचालित हो रहे 10 विद्यालयों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जनपद में फर्जी भूमि पर संचालित हो रहे 10 विद्यालयों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विद्यालय संचालकों व प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। एक सप्ताह के अंदर साक्ष्य सहित समुचित जवाब न देने पर अगली कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
काफी अरसे से फर्जी भूमि पर संचालित हो रहे संबंधित विद्यालयों की शिकायत पर जिलाधिकारी चंद्रभूषण ¨सह ने पत्रावलियों के जांच का निर्देश दिए थे।
डीजीसी सिविल सीपी राय और एसओसी चकबंदी पीपी राय ने संबंधित 10 विद्यालयों की भूमि संबंधी पत्रावलियों का अवलोकन किया। इसमें प्रथम दृष्टया फर्जीवाड़े का मामला प्रकाश में आया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विद्यालय प्रबंधकों व संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। फर्जीवाड़ा की पुष्टि होने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने शुक्रवार को संयुक्त अभियोजक, डीजी सिविल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मंथन किया।
उसके बाद संबंधित विद्यालय संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। पत्रावली की जांच में फर्जी भूमि पर संचालित हो रहे विद्यालयों में जहानागंज के रामपुर, असाउरपुर, बड़सरा कोईनहा, शंभूपुर गहजी में दो, सठियांव में दो, ईश्वरपुर, बभनपुरा खास एवं जाफरपुर के एक विद्यालय का नाम शामिल है।
--------------------------
''जिम्मेदार अधिकारियों की जांच में फर्जी भूमि पर विद्यालयों के संचालित होने की पुष्टि हो चुकी है। डीएम के निर्देश पर संबंधित के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त अभियोजक, डीजी सिविल आदि के साथ पुन: पत्रावलियों का अवलोकन किया गया जिसमें संबंधित विद्यालय संचालकों को अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।
-अभिषेक ¨सह, मुख्य विकास अधिकारी, आजमगढ़।