उन्नाव : 126 स्कूल को नोटिस, 355 शिक्षक रडार पर
जागरण संवाददाता, उन्नाव : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगने के बावजूद मनमानी कर रहे स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यो को शासन ने रडार पर लिया है। डीआइओएस द्वारा 126 स्कूलों की रिपोर्ट तलब की गई है। इन्हें शनिवार नोटिस जारी कर दिया गया है। इस कार्यवाही में 355 शिक्षकों को कार्रवाई की जद में लिया गया है।
यूपी बोर्ड परीक्षा में माध्यमिक के स्कूलों से शिक्षकों को कक्ष निरीक्षकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निजी स्कूलों के शिक्षकों की संख्या यहां करीब 1200 है। एडेड और राजकीय के शिक्षकों को भी अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। परीक्षा कार्यक्रम शुरू होने पर सबसे ज्यादा मनमानी निजी स्कूलों की सामने आई है। प्रबंधक, प्रधानाचार्यो द्वारा कक्ष निरीक्षक बनाए गए शिक्षकों को स्कूल से कार्यमुक्त नहीं किया गया है। इनकी संख्या 355 है। बार-बार टोकने के बावजूद मनमाना रवैया नहीं सुधरा। उप्र माध्यमिक शिक्षा निदेशक, सचिव और जेडी को भेजी जा रही प्रतिदिन की रिपोर्ट में सामने आए स्कूल और शिक्षकों से सख्ती से निपटने के आदेश हुए हैं। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि 126 स्कूलों के प्रधानाचार्यो व प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें चेतावनी दी गई है कि यदि उनके द्वारा शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया गया तो मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।