इलाहाबाद : यूपी बोर्ड ने बदले 13 जिलों के प्रश्नपत्र: हाईस्कूल के छह विषयों के नवीन प्रश्नपत्र जिलों में पहुंचाए गए, प्रश्नपत्र लीक होने के एहतियात में उठाया कदम
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड प्रशासन ने हरदोई जिले में प्रश्नपत्र गायब होने की घटना का संज्ञान लेकर 13 जिलों के प्रश्नपत्र बदल दिए हैं। अफसरों का मानना है कि प्रश्नपत्र गायब होने का असर परीक्षा पर पड़ता, ऐसे में हाईस्कूल परीक्षा के छह विषयों के प्रश्नपत्र बदल दिए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू हो रही हैं। उसके पहले ही हरदाई में प्रश्नपत्र का बंडल गायब हुआ है। उसको ध्यान में रखकर बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश के मथुरा, रामपुर, बुलंदशहर, मुज्जफरनगर, संभल, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर नगर, इलाहाबाद, गोरखपुर, सुल्तानपुर, गाजीपुर और बस्ती जिले के प्रश्नपत्र बदल दिए हैं। पेपर बदलने की सूचना वहां के जिला विद्यालय निरीक्षकों को दे दी गई है। हाईस्कूल परीक्षा के जिन विषयों के प्रश्नपत्र बदले गए हैं उनमें हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, प्रारंभिक गणित और चित्रकला हैं। इन सभी जिलों को छह विषय के प्रश्नपत्र प्रेस से सीधे भिजवाए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि नए प्रश्नपत्रों को सभी केंद्र व्यवस्थापकों को भेजकर परीक्षा निर्विघ्न कराना सुनिश्चित करें। यह भी कहा है कि 13 जिलों में हाईस्कूल के छह विषयों की परीक्षा अब नए प्रश्नपत्रों से ही कराई जाए। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक पुराने प्रश्नपत्रों को केंद्र व्यवस्थापकों से वापस लेकर अपनी सुरक्षा में रखेंगे। ज्ञात हो कि हरदोई के डीआइओएस को शासन निलंबित कर चुका है, साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। बोर्ड प्रशासन का कहना है कि यह कदम आंतरिक व्यवस्था के तहत उठाया गया है। परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन होगी।